Fatehpur News: फतेहपुर में धर्म परिवर्तन की चौंकाने वाली सच्चाई, तीन पीड़ितों की तहरीर से हुआ खुलासा
Fatehpur Religious Conversion: पीड़ितों के मुताबिक, धर्म परिवर्तन करने वालों ने वीरेंद्र कुमार को वीरेंद्र डिसूजा, संजय सिंह को संजय अल्बर्ट फ्रासिंस और किशन को किशन डिसूजा बना दिया.
Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं अब धर्म परिवर्तन करने वाले पीड़ित भी पुलिस (Fatehpur Police) को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाने में जुट गए हैं. सदर कोतवाली के हरिगरगंज के रहने वाले तीन पीड़ितों द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराये गए हैं. सदर कोतवाली पुलिस की मानें तो 14 अप्रैल 2022 को चर्च में धर्मांतरण के मामले में 56 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं तीनों शिकायती पत्र में उस दिन चर्च में 80 से 90 हिंदू होने की भी शिकायत दर्ज कराई गई. तीनों तहरीर पर कुल 121 लोगों के खिलाफ नामजद व 60 लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि, धर्म परिवर्तन के मामले में प्रशासन की लापरवाही से दोषी विदेश भागने में लगे हैं. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते सबूतों को मिटाया जा रहा है, जबकि इनके पास भी पर्याप्त सबूत हैं. शुआट्स के चांसलर आरबी लाल सहित कई लोगों के नाम सामने आये हैं. विदेश से फंडिग का पैसा धर्म परिवर्तन में उपयोग किया गया है. जिले के हसवा ब्लाक में लगभग 2 दर्जन से अधिक गांवों का धर्म परिवर्तन करवाया गया है, जहां हजारों लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा चुका है. वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा उनकी पहल से बहुत से परिवारों की घर वापसी करवाई जा रही है, जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ फतेहपुर पुलिस कार्यवाही कर रही है.
बता दें कि धर्म परिवर्तन करने वालों में वीरेंद्र कुमार, संजय सिंह और किशन हैं. तीनों की तहरीर में सदर कोतवाली पुलिस ने पादरी सहित 47 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं. पीड़ित की मानें तो इन लोगों का मकड़जाल पूरे जनपद में फैला हुआ है. ये लोगों को शुआट्स में नौकरी और पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाया करते थे. धर्म परिवर्तन करने वालों ने वीरेंद्र कुमार को वीरेंद्र डिसूजा, संजय सिंह को संजय अल्बर्ट फ्रासिंस और किशन को किशन डिसूजा बना दिया. इस पूरे में मामले में डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि तीनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
UP Politics: BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने बढ़ाया बीजेपी का धर्मसंकट, क्या एक्शन लेगी पार्टी?