UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका उत्साह बता रहा है की यूपी में बीजेपी की सरकार बहुमत से आ रही है. उन्होंने कहा की फतेहपुर (Fatehpur) लोगों के त्याग और बलिदान का जीवंत उदाहरण है यहां का बाविनी इमली का पेड़. परिवारवादी पहले स्वदेशी कोरोना के टिके को बीजेपी का टीका बता रहे थे. पीएम ने कहा कि टीके से दो लोग डरते हैं. एक कोरोना और दूसरे परिवारवादी. परिवादियों की सोच परिवार से शुरू होती है और परिवार पर ही खत्म हो जाती है.


कांग्रेस के सीएम ने यूपी का अपमान किया- पीएम
पीएम ने कहा कि, फतेहपुर और आसपास के पूरे इलाके को इनकी सरकारों ने खनन और भू माफियाओं को संरक्षण देकर तबाह कर दिया. सारे वाद विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री जब यूपी का अपमान कर रहे थे तो गांधी परिवार के लोग ताली बजा रहे थे. उन्होंने कहा कि फतेहपुर किसानों, कारीगरों की धरती है. 52 इमली स्वतंत्रता का उदाहरण है. इस बार यूपी के जनता ने ठान लिया है कि होली से पहले 10 मार्च को होली खेलेंगे. देश के लिए कुछ भी करता हूं तो परिवारवादी सवाल उठते हैं. 


लगाए ये आरोप
पीएम ने कहा कि, परिववाद वाले कहते हैं कि यह बीजेपी का टीका है. इससे दो लोग डरते है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार मुफ्त में राशन दे रही है तो उसपर भी सवाल उठाते है. आज बेटी बहन खुश हैं कि घर-घर शौचालय बन गया. बेटी बहनों ने कहा यह इज्जत घर है. तीन तलाक पर जब कानून बनाया तो पूरा कुनबा खड़ा हो गया. ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. पीएम ने पूछा कि क्या मैं सिर्फ वोट या कुर्सी की सोचूं, देश की न सोंचू? जबतक गरीब सशक्त नहीं होगा. तब तक गरीबी खत्म नहीं होगी. गरीबों के लिए हमने जो काम किया उससे परिवादवाद के लोगो की नींद हराम हो गई.


इनलोगों ने देश को बर्बाद कर रखा है- पीएम
पीएम ने कहा, इनलोगों ने वोट बैंक के चलते देश को बर्बाद कर रखा है. हमने लोकल फॉर वोकल की बात की तो इनके पेट में दर्द होना लगा. गौशाला को लेकर उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद यूपी में सरकार बनते ही गौशाला की व्यवस्था सुधारने का काम किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने फतेहपुर, बांदा और रायबरेली के प्रत्याशियों के पक्ष में 23 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की. प्रधानमंत्री अपने समय से 25 मिनट देर से जनसभा स्थल पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जनसभा को सम्बोधित किया.


ये भी पढ़ें:


Muzaffarnagar News: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- रणनीति तैयार की जा रही है, चुनाव के बाद...


Punjab Election: कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर, एक साथ नज़र आए चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू