Fatehpur News: जमीन के लिए कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या कर जंगल में फेंका शव
Fatehpur Crime News: पुलिस के मुताबिक, बचन सिंह के दूसरे बेटे ने बताया कि उनका भाई संजय सिंह जुआरी और शराबी है. लड़ाई झगड़ा करके उसने पिता को मार दिया. वह जमीन बेचना चाहता था.
Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेटे ने वृद्ध पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या (Murder) करके शव को जंगल में फेंक दिया. ग्रामीणों ने शव जंगल में पड़े हुए देखा तो मामले की जानकारी पुलिस (Fatehpur Police) को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्यारे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई. खागा कोतवाली क्षेत्र के मंजिलगांव चौकी के अंतर्गत कटोंघन गांव के रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध बचन सिंह पुत्र स्वर्गीय बलदेव सिंह का शव पुलिस ने आज मंगलवार को सुबह 11 बजे हाईवे किनारे जंगल से बरामद किया हैं. वहां से गुजर रहे गांव के ही ग्रामीण राजकुमार ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी दिवंगत बचान सिंह के घर वालों और पुलिस को दिया. हत्या किया हुआ शव जंगल में मिलने की खबर गांव में फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.
हर दिन होता था झगड़ा
कटोंघन गांव के रहने वाले सियाराम ने बताया कि वृद्ध किसान बचन सिंह और उनके बेटे संजय सिंह के साथ बीती रात जंगल में कहासुनी हो रही थी, जिसकी आवाज भी रात में आ रही थी. गांव के लोगों ने प्रतिदिन के झगड़े की वजह से कोई सुध नहीं लिया और न ही जंगल की ओर कोई गया. सुबह लगभग 11:00 बजे गांव का रहने वाला राजकुमार जंगल की ओर से खागा जा रहा था तभी उसने बचान सिंह के शव को जंगल में पड़ा हुआ देखा. इसके बाद उसने मामले की जानकारी दी. बचन सिंह की जमीन गांव में है और हाईवे के किनारे हैं. उनकी जमीन काफी कीमती है. उनका शव भी खेतों से कुछ दूरी पर हाईवे के किनारे ही मिला है. घर में आए दिन बेटा संजय सिंह विवाद करता रहता था यह बात सभी गांव वालों को मालूम है.
पुलिस ने क्या बताया
खागा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कटोंघन हाईवे किनारे जंगल से 65 वर्षीय बचन सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया है. धारदार हथियार से उनकी हत्या उनके पुत्र संजय सिंह द्वारा की गई है. बचन सिंह के दूसरे बेटे जालिम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका भाई संजय सिंह जुआरी और शराबी है. बीती रात लड़ाई झगड़ा करके उसने पिता को मार दिया. वह जमीन को बेचना चाहता था, जिसके लिए आए दिन वहां शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था. वह गांव में हमेशा जुआ भी खेलता था. वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पिता की हत्या के जुर्म में बेटे संजय सिंह को हिरासत में लिया गया है. उनके दूसरे पुत्र जालिम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.