Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के तारापर गांव के श्री सदाशिव इंटर कॉलेज कुली खखरेडू विद्यालय में टीचर ने एक छात्र की पिटाई करके सिर फोड़ दिया. इससे नाराज परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घायल छात्र ने बताया कि वह मैथ का सवाल पूछे जाने पर खड़े होकर देख रहा था कि तभी टीचर को गुस्सा आ गया और छात्र प्रमोद के बाल पकड़कर पिटाई करते हुए उसे पटक दिया, जिससे छात्र का सिर फट गया. छात्र के परिजनों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं डीआईओएस ने मामले में प्रिंसिपल से पूछताछ करते हुए टीचर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.


खखरेडू के तारापर गांव के कक्षा 7 के छात्र का टीचर ने सिर्फ इसलिए पीटकर सिर फोड़ दिया क्योंकि वह टीचर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाया. इससे विद्यालय में तैनात टीचर पवन को गुस्सा आ गया और छात्र प्रमोद का बाल पकड़कर पिटाई करते हुए उसका सिर फोड़ दिया. घायल छात्र के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद परिजनों ने थानें पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


अधिकारी ने क्या कहा
वहीं इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की गई तो उनका कहना था कि विद्यालय के प्रिंसिपल से बात की गई है और उनको निर्देश दिया गया है कि इस तरह से छात्र की पिटाई करने वाले टीचर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे वहां से हटाया जाए. बच्चों को पढाई के दौरान न मारे जाने के निर्देश हैं लेकिन उसका पालन नहीं किया गया है.


डीआईओएस फतेहपुर देवकी सिंह ने बताया कि, जैसे ही ये बात मेरे संज्ञान में आई, मेरी प्रधानाध्यापक से बात हुई है. वह टीचर अप्रशिक्षित है, वो ये जानता ही नहीं कि बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार करना है. घटना के बारे में मुझे भी पता चला है, इसमें एफआईआर भी हुई है और पुलिस अपने हिसाब से कानूनी कार्रवाई करेगी. विभागीय कार्रवाई को हम अपने स्तर से अमल में लाएंगे, उसको स्कूल निष्कासित किया जाएगा.


Bageshwar News: बागेश्वर में घोटाले को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती, सचिव दिए ये निर्देश, कहा रिपोर्ट भी करें दाखिल