Fatehpur News: संपूर्ण समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार ने की महिला फरियादियों से बदसलूकी, विरोध में विधायक बाहर निकले
Uttar Pradesh के Fatehpur में Sampoorna Samadhan Diwas के दौरान नायब तहसीलदार ने महिला फरियादियों से अभद्रता की और उन्हें सभागार से बाहर निकाल दिया.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस (Sampoorna Samadhan Diwas) के दौरान नायब तहसीलदार ने महिला फरियादियों के साथ अभद्रता की. इस दौरान बीजेपी और अपना दल के दोनों विधायक सभागार में जनता की समस्याएं सुन रहे थे. अधिकारी द्वारा महिला फरियादियों के साथ अभद्रता के बाद दोनों विधायक इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए तहसील सभागार से बाहर निकल गए और डीएम से इसकी शिकायत करते हुए दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं डीएम ने इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
महिलाओं को बाहर निकाला
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील सभागार में सीडीओ की अगुवाई में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. वहां महिला फरियादी भी अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुईं थीं. वहां मौजूद तहसीलदार ने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें सभागार से बाहर निकाल दिया. इस दौरान बीजेपी और अपना दल के दोनों विधायक भी सभागार में मौजूद थे और फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे.
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 30 गिरफ्तार, आरोपियों को पकड़ने में लगी 10 टीमें
डीएम ने जानकारी ली
जब अधिकारी द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई तो दोनों विधायकों ने इस घटनाक्रम का विरोध किया और तुरंत सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस छोड़कर बाहर निकल गए. इस बात की लिखित शिकायत ग्रामीण महिलाओं से डीएम को दिलवाया जिसके बाद डीएम ने महिला फरियादियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
Noida में 20 साल से चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का धंधा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा