Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण, राहुल गांधी पर कसा तंज
UP News: Congress leader Rahul Gandhi पर तंज कसते हुए Sadhvi Niranjan Jyoti ने कहा, कुछ लोग भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं जबकि वे स्वयं ननिहाल जाने की तैयारी कर रहे हैं.
![Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण, राहुल गांधी पर कसा तंज Fatehpur Uttar Pradesh Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti inaugurated newly constructed foot over bridge ANN Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण, राहुल गांधी पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/ffc97f646a6ba4fc0a492dbcc28668361664965757751486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खागा रेलवे स्टेशन (Khaga Railway Station) पर नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज का केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने लोकार्पण किया. इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, सरकार ने जो वादा जनता से किया था वह पूरा करने का काम किया जा रहा है. वहीं उन्होंने के मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं जबकि वह स्वयं ननिहाल जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास कार्य हो रहा है.
भेजा है 240 किमी सड़क का प्रस्ताव- मंत्री
तेलंगाना का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) को लागू तक नहीं किया है. यूपी पहला राज्य है जहां लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का सबसे ज्यादा लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 550 किलोमीटर की सड़क बनाने का कार्य किया गया है जबकि अभी 240 किलोमीटर का प्रस्ताव भेजा है, वह भी जल्द पूरा किया जाएगा.
रेल हादसे हो गए हैं बहुत कम-केंद्रीय मंत्री
मंत्री ने कहा कि, गाजीपुर से धाता वाली सड़क के लिए अधिकारियों से वार्ता कर उसे बनाने के लिए निर्देशित किया है. बरसात के बाद उस सड़क के लिए काम शुरू हो जाएगा. पहले की सरकार में रेल हादसे ज्यादा हुआ करते थे इसलिए प्रधानमंत्री का सपना था कि उन्हें खत्म किया जाए. इसके लिए प्रधानमंत्री ने रेलवे फुटओवर ब्रिज सहित पुरानी रेलवे लाइन में कार्य करवाया जिससे आज रेल हादसे बहुत कम हुए हैं. बता दें कि नवनिर्मित रेलवे फुटओवर ब्रिज के उद्घाटन में रेलवे के अधिकारी और खागा के विधायक कृष्णा पासवान, चेयरमैन गीता सिंह सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)