Fatehpur News: CHC अधीक्षक की अनोखी पहल, बाहर से दवा लिखने वाले का नाम बताने पर मिलेगा इनाम
UP News: सीएचसी प्रभारी के इस कदम से प्राइवेट दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार (Corruption) को रोकने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इससे इलाज के लिए अस्पताल आ रहे मरीजों को दवाओं और जांच के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि सारी व्यवस्थाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं. गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल के बाहर एक बैनर लगवाया है
क्या लिखा गया है बैनर पर
बैनर पर लिखा है कि बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टर और किसी भी जांच के लिए बाहर भेजने वाले का नाम बताएं और नगद पुरस्कार ले जाएं. इस पहल की शुरुआत फतेहपुर जिले के बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने की है. अधीक्षक ने अस्पताल के बाहर दवा काउंटर के बगल में बैनर लगवाया है जिसपर लिखा है कि अस्पताल में समस्त जांच और एक्सरे की सुविधा मुफ्त हैं, साथ ही सारी दवाइयां उपलब्ध हैं, अगर कोई बाहर से दवा लिखता है तो चिकित्सा अधीक्षक को उनके नंबर पर सूचित करें और तुरंत 100 रुपए का इनाम प्राप्त करें.
दवा कारोबारियों में हड़कंप
बैनर पर चिकित्सा अधीक्षक का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. सीएचसी प्रभारी के इस कदम से प्राइवेट दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पावं फूल गए हैं. बता दें कि सरकारी अस्पतालों में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं जब लोगों की शिकायत होती है कि बाहर से दवा लेने को कहा जा रहा है. लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि कुछ जांचें बाहर से करवाने के लिए कही गईं हैं. इसकी वजह से गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
UP By-Election: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी साथ लड़ेंगे उपचुनाव, सपा-RLD के खाते में आएंगी ये सीटें