UP News: यूपी के फतेहपुर जिले में नाबालिग रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पुलिस जच्चा बच्चा दोनों को लेकर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ मेडिकल के लिए लेकर आई. डॉक्टर ने उन्हें वापस कर दिया, जिसको लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष के नेतृत्व में लाठी डंडों से लैस होकर जमकर हंगामा किया गया. साथ ही जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया गया. वहीं जिला महिला अस्पताल की सीएमएस को तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं को सुधार और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मामले में सीएमएस ने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि किशोरी को भर्ती किया गया और उसकी इलाज चल रहा है.
गुलाबी गैंग ने किया हंगामा
जिला महिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. संगठन की महिलाओं ने हाथ में लाठी-डंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि मंगलवार को एक रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया. पुलिस उसका मेडिकल कराने के साथ भर्ती कराने के लिए उसे महिला अस्पताल लेकर आयी. घंटों बैठने के बाद डॉक्टर ने उन्हें वापस कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जच्चा-बच्चा को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर बुधवार को संगठन की महिलाओं को लेकर जिला महिला अस्पताल का घेराव कर तीन सूत्रीय मांग पत्र महिला सीएमएस को दिया गया.
ये मांगें रखी
मांग पत्र में मरीजों को बाहरी दवा का पर्चा लिखना बंद कराने के लिए कहा गया, क्योंकि अस्पताल में दवा होने के बाद भी डॉक्टर के द्वारा दलालों के माध्यम से बाहर की दवा लिखी जाती है. एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन करवाने में अवैध वसूली हो रही जिसको बंद किया जाए. अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. इस मामले में महिला अस्पताल की सीएमएस रेखारानी ने बताया कि मेडिकल क्यों नहीं हुआ और भर्ती नहीं करने के कारण की जांच कराई जा रही है. विरोध प्रदर्शन में राजरानी, उषा,सतून, सुधा, सरला, सत्यवती, रंजना, कमला, सुमन रानी, उर्मिला, रामा सहित संगठन की महिलाएं मौजूद रही.