UP Assembly Election 2022: यूपी के फतेहपुर जिले में सपा नेता और कार्यकर्ताओं का पुलिस के सामने हंगामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सपा नेता पुलिस के सामने हंगामा काटते हुए नजर आए और बीजेपी हुसैनगंज विधायक और राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के इसारे पर पुलिस द्वारा काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.


वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सपा नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार सहिंता और कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते आगे की कार्यवाई में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती गांव का है, जहां सपा नेता पप्पू सिंह अपने 50-60 समर्थकों के साथ गांव पहुंचकर कोविड गाइडलाइन और आचार सहिंता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है.


सीओ खागा गयादत मिश्रा ने दी ये जानकारी


इस मामले में सीओ खागा गयादत मिश्रा ने बताया कि जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में 11 फ़रवरी को पप्पू सिंह अपने 50-60 समर्थकों के साथ मोहम्मदपुर गौंती गांव पहुंचकर कोविड गाइडलाइन और आचार सहिंता उल्लंघन करते नजर आए, जिसके तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का वायरल ऑडियो, इस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की


UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विवादित बयान, बोले- 'तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा मुसलमान