Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के जहानाबाद में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता को एम्बुलेंस में बैठाकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इसी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाए और ज्वाइन मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि संतो की सरकार में मंदिर तोड़े जाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे. ज्वाइन मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूरे मामले में जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.


कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ प्रदर्शन करते हुए माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि 25 दिनों से लगातार शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग करने के मामले में जिला प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए बैठा है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर मंदिर की जमीन को ध्वस्त किया, जिसकी कीमत आज के समय में करोड़ो रुपये की है.


मामले की हो रही जांच
इस मामले में ज्वाइन मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी, हालांकि इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से बात की गई, उनका कहना था कि पूरे मामले में प्रशासन को संज्ञान दिया गया था. अगर मंदिर को तोड़ा गया है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आरोपी बनाये गए जिला पंचायत अध्यक्ष ने वायरल रिकार्डिंग को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनकी रिकार्डिंग नहीं है और ना ही उन्होंने मंदिर की जमीन में कब्ज़ा किया है.


विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि मंदिर को संतो की सरकार में बचाया जा रहा हैं, उन्हें तोड़ा नहीं जा रहा है, लेकिन जो भूमाफिया मंदिर को तोड़ने का काम कर रहे हैं, उन्हें बक्शा न जाएगा. साथ ही शिकायतकर्ता को जिस तरह से धमकाया जा रहा है, यह गलत है. इसके लिए प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि कार्यवाही नहीं की गई तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: '2024 से पहले विपक्ष का कोई नेता नहीं बचेगा', ED की छापेमारी पर बोले राम गोपाल यादव