लखीमपुर खीरी, एबीपी गंगा। फरधान क्षेत्र में पिता-पुत्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों की पहचान रमेश शुक्ला (48) और उसके बेटे भोलू (25) के रूप में हुई है। दोनों मनकापुर गांव के रहने वाले थे।


बताया जा रहा है कि रमेश अपने बेटे भोलू के साथ भरखेरवा गांव में सरकारी राशन की दुकान से अनाज खरीदने गया था। राशन की दुकान पर दोनों की कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पिता-पुत्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस वारदात में भोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता रमेश ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ा।


वारदात की सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एस.के. भगत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। भगत ने मामले की तेजी से जांच के आदेश दिये। सूत्रों ने बताया कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।