नोएडा, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। नोएडा की थाना फेस-दो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने वाले एक वीडियो डालने के आरोप में  थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।


पीएम की आपत्तिनजक फोटो पोस्ट करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार


अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया,  सेक्टर 93 में रहने वाले मनोज ने थाना फेस- 2 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अब्दुल सलाम और रहमत नामक दो लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाली। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र पुत्र हैं।


मनोज ने किया विरोध, तो पिता-पुत्र ने दी जान से मारने की धमकी


अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, जब मनोज ने पीएम की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने का विरोध किया, तो पिता-पुत्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


आसिफ नाम के युवक ने पोस्ट किया था आपत्तिजनक वीडियो




वहीं, दूसरी घटना के बारे में अपर आयुक्त ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार की रात को आसिफ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने की नीयत से एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।


यह भी पढ़ें:


ग्रेटर नोएडा : वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार

नोएडा: दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या, ममेरे भाई ने दिया घटना को अंजाम