मथुरा, एबीपी गंगा। मथुरा में रिफाइनरी के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान आगरा जिले के डेरक गांव के रहने वाले बहोरी लाल (50) और उनका बेटा राधेश्याम (25) के रूप में हुई है।
थाना रिफाइनरी के प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल ने बताया कि बाइक सवार पिता पुत्र एक कार से टकराकर सड़क पर गिर पड़े थे। इससे पहले कि वे उठ पाते, पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। फिलहाल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बहोरी लाल और राधेश्याम अपनी बुलेट बाइक से दिल्ली से गांव जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरारी गांव के मोड़ के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों सड़क पर ही गिर गए। वे उठने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पश्चात भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने चालक का पीछा कर पकड़ लिया। पटेल ने बताया कि राधेश्याम की छह माह पूर्व ही शादी हुई थी। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।