Lucknow: कोरोना पीड़ित पिता-पुत्र की घर पर ही मौत, शव से बदबू आने पर पड़ोसियों को हुई जानकारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में हालात भयावह हैं. यहां घर पर ही कोरोना का इलाज करा रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उन्हें सही तरीके से इलाज नहीं मिल सका.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार करोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, मौतों के आंकड़े ने राजधानी लखनऊ के लोगों को डरने के लिए मजबूर कर दिया है. राजधानी लखनऊ के श्मशान घाटों पर लंबी-लंबी लगी लाइनें सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल खड़े कर रही है. लोग इलाज ना मिलने के कारण घरों में ही अपनी जान गंवा रहे हैं.
बदबू आने पर पता चला कि अंदर शव हैं
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पर घर में होम क्वॉरेंटाइन पिता ( अरविंद गोयल 65 वर्ष ), पुत्र ( ईलू गोयल 20 वर्ष ) की मौत हो जाती है. बदबू आने के बाद आज पड़ोसियों को पता चलता है और पुलिस को सूचना दी जाती है.
घर पर ही इलाज कर था परिवार
पुलिस के पहुंचने के बाद घर के ताले को तोड़ कर देखा जाता है तो अंदर दो शव पड़े होते हैं और पत्नी ( रंजना गोयल 60 वर्ष) की हालत बेहद गंभीर होती है. बताया जा रहा है कि, करोना की चपेट में आने के बाद तीनों लोग घर में ही इलाज कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता पुत्र की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पत्नी को इलाज के लिए भेज दिया गया.