फतेहपुर: खागा इलाके में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे की खबर के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. वही, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान लालचंद (50) और उसके बेटे पवन (22) के रूप में हुई है. मृतक कौशांबी जिले के निवासी थे.
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के कनवार सीमा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी ने बाइक सवार लालचंद और उसके बेटे पवन को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालचंद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों पिता, पुत्र पेशे से मजदूर थे और खागा क्षेत्र के टेनी गांव में एक घर की पेंटिंग करके वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बांदा: दुबई से लौटे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस