Kanpur Murder News: कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में एक सनकी पिता ने अपने परिवार के सो रहे 7 सदस्यों पर बांके से जानलेवा हमला कर दिया. ताबड़तोड़ वार से कुछ ही देर में घर की छत रक्तरंजित हो गई. हमले में मौके पर एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर घायल हो गए.
कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के पिपरी गांव के रहने बाप दीपू नाम के शख्स ने देर रात ऐसा खूनी खेल खेला जिसने जिले को हिला दिया. पिपरी गांव के थाने वाले सुरेंद्र जिसकी शादी पूजा अनाम की महिला से हुई थी, लेकिन पांच साल पहले सुरेंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने अपनी सगी बहन के देवर से शादी करने की मंशा जाहिर की. हालाकि पूजा के दो बच्चे भी थे.
छत पर सो रहे लोगों पर किया हमला
पूजा ने किसी की एक न मानी और अपनी बहन के देवर दीपू से शादी कर ली. हालाकि पूजा अपने ससुराल के बगल वाले घर में ही अपनी दूसरी शादी कर के रह रही थी. दोनों के घर अगल बगल ही थे. दोनों घरों की छत भी जुड़ी हुई थी, लेकिन जब पूजा अपने दोनों बच्चों सूरज और उमंग के साथ छत पर सोन गई तो बगल वाली छत पर उसके पहले पति सुरेंद्र का भाई महेंद्र और उसकी पत्नी बीना और 6 साल की बेटी काव्या भी सो रही थी.
दीपू के हमले में एक बच्ची की मौत
जब सब लोग गहरी नींद में हुए तो अचानक से चीख पुकार शुरू हो गई. पूजा का दूसरा पति दीपू हांथ में बांका लेकर ताबड़तोड़ बच्चों से लेकर बड़ों तक पर हमला कर रहा था. उसके सिर पर खून सवार था. दीपू के हमले से शब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक 6 साल एक बच्ची काव्या की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों को कानपुर रेफर किया गया
घटना को अंजाम देकर दीपू मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने छत से सभी घायलों को बड़ी मशक्कत से नीचे उतरा. सूची पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने काव्या को मृत घोषित कर दिया और अन्य सभी को घायल अवस्था में कानपुर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बजट में अयोध्या की अनदेखी, बीजेपी चुकाएगी इसकी कीमत, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने चेताया