Leopard Attack In Maharajganj:  यूपी के महराजगंज जिले (Maharajganj District) में एक शख्स के घर में तेंदुआ (Leopard) घुस गया और फिर घर में मौजूद पिता और बेटी पर हमला बोल दिया. ये मामला  यहां के कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के मधवलिया वन रेंज (Madhavaliya Forest Range) से सटे किशनपुर गांव का है. शोर मचाने के बाद तेंदुआ पास के टावर की चारदीवारी के अंदर जाकर छिप गया. वहीं दूसरी तरफ तेंदुए के हमले में घायल पिता-पुत्री को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.


तेंदुए ने किया पिता-पुत्री पर हमला
ग्रामीणों की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग (Forest Department) की ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील ही कर रही थी कि तेंदुए ने रेस्क्यू टीम (Rescue Team) पर भी हमला बोल दिया. खबर के मुताबिक ये तेंदुआ शिकार की तलाश में जंगल से भटक कर किशुनपुर गांव पहुंच गया, जिसके बाद वो गांव के निवासी सुभाष मद्देशिया (45) के घर में घुस गया.

थोड़ी देर बाद तेंदुआ घर के पीछे केले के पास चारपाई पर सोई लड़की अंबिका के पास पहुँच गया. जैसे ही लड़की ने तेंदुए से बचने के लिए शोर मचाया, बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. बेटी की आवाज सुनकर पिता भी जब उसे बचाने पहुंचे तो वो भी तेदुंए के हमले का शिकार बन गए. इसके बाद वो पास के टावर की चारदीवारी में घुस छिप गया.

 


 

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

गांववालों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम जब गांववालों को शांत करने की कोशिश कर रही थी तो तेंदुए ने रेस्क्यू टीम पर भी हमला बोल दिया. इस बारे में बात करते हुए मधवलिया रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रेस्क्यू टीम सारा सामान लेकर मौके पर पहुंच चुकी है. तेंदुआ लोगों की भीड़ देखकर बदहवास है. इसलिए टीम लोगों को मौके से हटाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

 

ये भी पढ़ें-