Unnao Police: उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस ने हाल ही में हुई 4 मासूम बच्चों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है. दरअसल 19 नवंबर को 4 सगे भाई-बहनों की मौत हो गई थी, जिसमें पुलिस ने दावा करते हुए मौत का कारण करंट लगना बताया था. जब शवों का पोस्टमार्टम किया गया तो रिपोर्ट में बच्चों की मौत जहर से होने की पुष्टि हुई थी. मामले में जांच कर रही पुलिस ने इसमें बड़ा खुलासा करते हुए बच्चों के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल बच्चों की मां ने ही अपने पति पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार उन्नाव के बारासगवर के गांव लालमन खेड़ा में रविवार को चार मासूम बच्चों की हुई मौत के मामले में शिव देवी ने पति वीरेंद्र के खिलाफ बच्चों को करंट लगाकर और जहर देकर बच्चों की हत्या करने की तहरीर दी है.


पिता ने स्वीकारा जुर्म


मामले में बच्चों की मौत के बाद खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश करने वाला पिता अब इलाज के बाद स्वस्थ होकर गुरुवार को घर आ गया. वीरेंद्र ने चारों बच्चों की मौत का कारण गला दबाकर हत्या किए जाने को स्वीकार कर सभी को चौंका दिया. वहीं पुलिस मामले में लीपापोती करने पर उतारू नजर आ रही है.


जहर देकर उतारा मौत के घाट


पिता वीरेंद्र ने बताया कि तीन दिन पहले पत्नी से हुए विवाद के चलते वह तनाव में था, जिसके बाद वह गेहूं में रखने वाली दवा की डिब्बी लेकर आया. पत्नी खेतों में काम करने गई थी. ऐसे में वह घर पर आया और डिब्बी खोली जिसकी तीव्र गंध से दोनों छोटे बच्चे बेहोश हो गए. वहीं दोनों बड़े बच्चों को उसने दवा खिला दी. जिससे चारों बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है आरोपी पिता का गांव की एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था.


पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला


करंट लगने की बात को पूरी तरह से नकारते हुए वीरेंद्र ने बताया कि पंखे का स्विच ऑफ था तो करंट से कोई मौत नहीं हुई. बच्चों के तड़पने के कारण हाथ-पैर चलने से पंखा गिर पड़ा था. बच्चों की मौत से अफसोस जताते हुए उसने कहा कि उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि उसने कैसे घटना को अंजाम दे दिया.


वीरेंद्र ने बताया कि उसने बच्चों की हत्या किए जाने का मामला तीन दिन पहले ही पुलिस को बता दिया था. पुलिस लगातार मामले में लीपापोती कर रही है. वीरेंद्र की पत्नी शिव देवी ने थाने में चार मासूम बच्चों की मौत के लिए पति को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि पति द्वारा करंट लगाकर और जहर देकर बच्चों की हत्या की गई है.


यह भी पढ़ें-


UP News: यूपी में बंद सिनेमाघर बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, योगी सरकार का आदेश हुआ जारी