मुजफ्फरनगर में पिता ने हथौड़ा मारकर अपने बेटे की हत्या की, मां ने दर्ज कराया मुकदमा
मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.घटनाक्रम के तहत एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. इस वारदात के बाद मां ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
![मुजफ्फरनगर में पिता ने हथौड़ा मारकर अपने बेटे की हत्या की, मां ने दर्ज कराया मुकदमा Father killed his son with hammer in muzaffarnagar ann मुजफ्फरनगर में पिता ने हथौड़ा मारकर अपने बेटे की हत्या की, मां ने दर्ज कराया मुकदमा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06194422/images-95_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में एक कलयुगी पिता का घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसमे एक पिता ने अपने ही बेटे को हाथों से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, घटना के बाद मृतक युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं, मृतक की मां ने अपने पति पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मां ने मुकदमा दर्ज करवाया
दरअसल, मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी का है, जहां एक कलयुगी पिता विजेंद्र पुत्र मोहनलाल ने अपने बेटे दीपक के सर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए. मृतक की मां पूनम के अनुसार, मृतक दीपक के पास उसके पिता विजेंद्र और उसका भाई थे. उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में ले जाया गया मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक दीपक की मां ने थाना नगर कोतवाली में पहुंचकर अपने पति विजेंद्र पुत्र मोहनलाल के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पिता ने घटना पर अबतक कुछ नहीं बोला है
घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के अनुसार दीपक काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था, जिसका आरोपी विजेंद्र इलाज भी करा रहा था. लोग दीपक की हत्या का कारण उसकी बीमारी ही मान रहे हैं. हालांकि अभी आरोपी पिता ने इस बारे में अपना मुंह नहीं खोला है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)