कासगंज: प्रॉपर्टी के लिए पिता ने सौतेली मां के साथ मिलकर रची साजिश, गला दबाकर बेटे को उतारा मौत के घाट
कासगंज जिले में एक पिता-पुत्र के रिश्ते उस समय तार-तार हो गए जब पिता ने अपने ही पुत्र की जमीन और अन्य संपत्ति के लालच में सौतेली मां विमला देवी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार रात एक पिता ने अपने ही बेटे को जमीन के लालच में उसकी सौतेली मां के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद फरार हुए पिता राम रतन को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सौतेली मां विमला देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बेटे की कर दी हत्या कासगंज जिले में कोतवाली क्षेत्र के मामो गांव में एक पिता-पुत्र के रिश्ते उस समय तार-तार हो गए जब पिता ने अपने ही पुत्र को जमीन और अन्य संपत्ति के लालच में उसकी सौतेली मां विमला देवी के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया, जिसे देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सौतेली मां को भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
आरोपी ने की थी दूसरी शादी पिता राम रतन ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी. उसके बाद प्रॉपर्टी और अन्य संपत्ति के बंटवारे को लेकर सौतेली मां और पुत्र के बीच झगड़ा होने लगा. शनिवार रात पिता और सौतेली मां ने जमीनी विवाद में गला दबाकर पुत्र आकाश की हत्या कर दी और शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गए. आरोपी पिता राम रतन ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की है. आकाश की मां की मौत हो चुकी है.
आरोपी गिरफ्तार मामले में कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने फोन पर बताया कि हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया है कि बेटे की हत्या करते वक्त उसकी सौतेली मां ने भी उसे पकड़ा था. इस आधार पर सौतेली मां भी इस हत्या में आरोपी है. सौतेली मां को भी कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनो को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: