उन्नाव : उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इस बीच उन्नाव से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान प्रत्याशी के पिता को गोली मार दी है. पिता की हालत गंभीर है. उसे कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर अपराधी अंशू यादव का पिता गंगा प्रसाद ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं.
पिता के सामने चुनाव लड़ने पर हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान प्रत्याशी के पिता जयदीप सिंह को गोली मार दी. वहीं, चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त का दावा करने वाली माखी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपराधी समेत 4 को हिरासत में लिया है. यह प्रकरण माखी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का है.
गौरतलब है कि, आज यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत, तीसरे चरण के लिये वोटिंग हो रही है. प्रदेश के 20 जिलों में पचांयत चुनाव के लिए मतदान जारी है. बता दें कि, जिलों में 20,727 मतदान केन्द्र और 49,798 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, जिला निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के निर्देश दिए गये हैं.
इन जिलों में होना है चुनाव
फिरोजाबाद, कासगंज, हमीरपुर, फतेहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, शामली, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर
ये भी पढ़ें.
ऑक्सीजन-कोरोना वैक्सीन की कमी पर बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट, सरकार के इंतजाम पर कही ये बड़ी बात