Auraiya News: यूपी के औरैया (Auraiya) में एक पिता ने बेटी की लव मैरिज (Love Marriage) से इस कदर नाराज हो गया कि उसका जीते जी पिंड दान कर दिया, यही नहीं जिस तरह किसी की मृत्यु के बाद सिर का मुंडन कराया जाता है उसी तरह पिता और दो भाईयों ने अपना सिर भी मुंडवा लिया. बेटी के इस फैसले से परिवार इतना आहत है कि लड़की के भाई ने खुदकुशी करने की कोशिश की तो वहीं पिता ने भी जहर खा लिया, लेकिन समय रहते पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.
दरअसल औरैया के दिबियापुर कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक पिता ने अपनी बेटी का जीते-जी दाह संस्कार किया, पिंडदान किया और सिर का मुंडन भी करा लिया. वहीं मां का भी बुरा हाल है, वो भी बेसुध है. पिता का कहना है कि बचपन से लेकर बड़े होने तक उन्होंने अपनी बेटी की हर ख्वाहिश को पूरा किया लेकिन बेटी ने अपनी मर्जी से लव मैरिज कर ली और ये भी नहीं सोचा कि उसके परिवार का क्या होगा. उन्होंने गुजारिश की अब वो उनकी आंखों के सामने कभी न आए क्योंकि हम सब मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं.
बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने उठाया कदम
लड़की के पिता का कहना है कि हमारा पूरा परिवार गम में है क्योंकि बेटी ने पिता की मर्जी के बिना दूसरे लड़के के साथ शादी कर ली और घर छोड़ कर चली गई है. पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटों की तरह बेटी का भी खूब पढ़ाया लिया, बीएससी करवाई. डी फार्मा के लिए फर्म भरवाया लेकिन उसने मना कर दिया तो मेंहदी और डांस का कोर्स भी करवाया, लेकिन आज उसने ये फैसला बिना मेरी मर्जी के ले लिया और शादी कर ली. मेरे लिए मेरी बेटी मर चुकी है और इसी लिए हम सबने सिर भी मुंडवा लिया.
लड़की के पिता ने कहा कि हमने लड़के वालों को घर बुलाया और समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उल्टा हमारे साथ ही मारपीट कर दी. मामला थाने पहुंची और पुलिस वालों ने भी जब उसे समझाने की कोशिश की लेकिन बेटी नहीं मानी. उसे एक बार भी नहीं सोचा कि उसे परिवार वालों का क्या होगा. उन पर क्या गुजरेगी. उन्होंने कहा कि अपने परिवार के बारे में सोचे बिना उनकी बेटी लड़के के साथ चली गई. इस घटना से आहत होकर भाई ने जान देने तक की कोशिश की, वहीं पिता ने जहर खा लिया. हालांकि गनीमत ये रही कि पड़ोसियों ने उन्हें बचा लिया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल को रास नहीं आई किसानों के लिए योगी सरकार की ये पहल, कहा- 'फरमान... नाकाफी है श्रीमान'