पीलीभीत, एबीपी गंगा। घुंघचाई इलाके में घर में मामूली विवाद के चलते एक पिता ने अपने बेटे को गोली मारकर उसकी जान ले ली। बेटे की हत्या के बाद पिता ने भी अपनी जान दे दी। ये घटना सोहन्ना गांव के एक घर की है। वारदात के पीछे जो वजह बताई जा रही है वो बेहद मामूली है।


दरअसल, 55 गुरमुख सिंह ने अपने पीने के लिए दूध रखा था, लेकिन उस दूध का उसका बेटा जसकरण (16) पी गया। इस बात को लेकर गुरमुख और जसकरण के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुरमुख ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बेटे जसकरण को गोली मार दी। वहीं, बीच-बचाव में आए छोटे भाई को भी गुस्से में गोली मार दी। इस घटना के बाद गुरमुख ने भी खुद को गोली मार दी। गोलीबारी में गुरमुख और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल भाई को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।


पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना कोतवाली की घुंघचाई रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के अंतर्गत की है। प्रथम दृष्टया जांच में दूध का मामूली विवाद सामने आया है। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।