Bareilly Fatwa To Teenager: बरेली में एक बार फिर इस्लाम से एक युवक को खारिज करने का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़के को इसलिए इस्लाम से खारिज किया गया है क्योंकि वो हिंदुओ से दोस्ती रखता है और उनके प्रतिष्ठान पर नौकरी करता है. किशोर का हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया है और उसका सामाजिक वहिष्कार भी कर दिया गया है.


ये मामला किला थाना इलाके का है. किशोर का कसूर सिर्फ इतना है कि वो हिंदू समुदाय के लोगों के साथ काम करता है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सभी जगहों पर जाता है. जिस वजह से स्वाले नगर स्थित एक मीनार मस्जिद के मौलाना ने किशोर के खिलाफ फतवा जारी कर उसे घर निकाला कर दिया. किशोर के घरवालों को धमकी दी गई कि अगर बेटे से संबंध रखा तो तुम्हारी बेटियों की शादी नहीं होने देंगे. परिजनों को भी हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी गई है. जिस वजह से किशोर के परिवारवालो ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया है. 


थाने में दी शिकायत
फतवे में कहा गया है कि किशोर के मरने पर नमाज-ए-जनाजा भी नही पढ़ाया जाएगा. परेशान किशोर ने किला थाने में तहरीर दी है. 


भड़कीं फरहत नक़वी 
वहीं, मामला सामने आने के बाद मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नक़वी ने धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि ये लोग मस्जिद और मदरसों में हिंदुओं के प्रति आवाम को भड़काने का काम करते है. उनसे कहते हैं कि हिंदुओं से दूरी बनाकर रखो. फरहत नक़वी का कहना है कि वो ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाएंगी. उनका कहना है कि उन्होंने किला थाने में पीड़ित लड़के से तहरीर दिलवाई है.


ये भी पढ़ें:


Agra Poisonous liquor: अवैध शराब पर सख्त सीएम योगी, बोले- तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही


President Ramnath Kovind In UP: चार दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काफिले के साथ पहुंचे राजभवन