नई दिल्ली, एबीपी गंगा। Mountain Or Beach, आप किस टाइप के पर्सन हैं? यानी आपको पहाड़ों पर घूमना ज्यादा पसंद हैं या फिर बीच पसंद है। अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा सा टाइम निकालकर हर कोई अपना क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है। घूमने के लिए वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के आपके फेवरिट स्टार का कौन से फेवरिट Travel Destination हैं। हम आज आपको बताने जा रहे हैं सनी लियोनी से लेकर आयुष्मान खुराना तक किस स्टार्स का कौन सा Travel Destination लगा सबसे अच्छा।
सनी लियोनी: Thailand
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी को थाईलैंड बहुत पसंद हैं। उनकी फिल्म One Night Stand की काफी शूटिंग भी थाईलैंड भी हुई थी। थाईलैंड के बारे में सनी का कहना है कि ये ऐसी जगह है, जहां घूमने जाना उन्हें बेहद पसंद हैं। सनी ने बताया कि मुझे यहां का फूट और यहां के लोग दोनों बहुत अच्छे लगते हैं। मुझे यहां के मंदिरों में ज्यादा भी अच्छा लगता है। यहां की आर्ट बहुत ही खूबसूरत हैं। यहां की सड़कों पर घूमना आपको बहुच अच्छा फील कराता है। यहां के 'बीच' भी बहुत ही खूबसूरत हैं।
आयुष्मान खुराना: कसौली
अंधाधुंध स्टार आयुष्मान खुराना को कसौली बहुत पंसद हैं। कसौली उनका पहला वेकेशन स्पोर्ट रहा है। उनका कहना है कि कसौली घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।
शर्मन जोशी: कश्मीर और लंदन
शर्मन जोशी को कश्मीर बहुत पसंद है। उनका कहना है कि जब आपके खुद के देश में कश्मीर जैसी खूबसूरत जगह है, तो फिर भला किसी को कहीं और जाने की क्या जरूरत है। कश्मीर में गुलमर्ग मेरा फेवरिट प्लेस हैं, जहां घूमने जाना मुझे बेहद पसंद है। लंदन में भी मेरे घूमने की कई सारी यादें हैं।
विद्युत जामवाल: ऋषिकेश
विद्युत जामवाल को ऋषिकेश बहुत पसंद हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपना बचपन ऋषिकेश में बिताया है और मुझे वहां का वातावरण बहुत ही अच्छा लगता है। मैंने यहां बहुत वक्त गुजारा है। इस जगह से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हैं।
माधुरी दीक्षित नेने
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का कहना है कि उन्हें वो सारी जगहें बेहद पसंद है, जहां उन्हें अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिला और जहां Sight Seeing करने को मिले। मुझे घूमने जाने के लिए ऐसी जगह बहुत पसंद हैं, जहां अलग-अलग तरह के फूट इन्जॉय करने का मौका मिले। अलग-अलग कल्चर देखने को मिले। जहां घूमना एंटरटेनिंग हो।
कार्तिक आर्यन: गोवा और बुडापेस्ट
बुडापेस्ट हंगरी की राजधानी और वहां का सबसे बड़ा शहर है। ये टॉप पर्यटन स्थल में से एक हैं। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्यॉय कार्तिक आर्यन को बुडापेस्ट बहुत पसंद हैं। कार्तिक को अकेले घूमना अच्छा लगता है। कार्तिक के अपने ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि मैं इंडिया के बाहर कई जगहों पर घूमा हूं। मुझे गोवा घूमना पसंद हैं। मैं अकेले घूमने टोक्यो और यूएस भी गया हूं। मुझे अच्छी चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है। मुझे पहाड़ और बीच दोनों पसंद हैं। ये मेरे मूड पर निर्भर करता है कि कहां घूमने जाना है।
यह भी पढ़ें:
EXCLUSIVE: 66 साल पुराने बॉलीवुड के किस गाने में छिपा है, Sacred Games 2 का राज
'जनेऊ' वाली तस्वीर में दिखे 'क्रॉस' पर ट्रोल हुए माधवन ने ऐसे की ट्रोलर्स की बोलती बंद