मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस-191 पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की लगभग चार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को कुर्क करने का काम किया है.


फोर्स नही मौजूद
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उनके साले के नाम एफसीआई के गोदाम को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई. एफसीआई के इस गोदाम से 15 लाख रुपये महीने की आय मुख्तार अंसारी को रही थी जो अब प्रदेश सरकार के राजस्व खाते में जमा होगी. कुर्की की कार्रवाई एसडीएम निरंकार सिंह और सीओ सिटी नरेश कुमार के साथ संख्या में फोर्स बल की मौजूदगी में किया गया.


जारी है कार्रवाई
बता दें कि, मऊ जिले में मुख्तार अंसारी के गिरोह आई एस-191 पर लगातार कार्रवाई जारी है. एक तरफ जहां गिरोह के सदस्यों पर लगातर कार्रवाई जारी है तो वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार पर भी लगातार कुर्की की कार्रवाई जारी है. मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उनके सालों के नाम पर एग्रीमेंट के तहत दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में एफसीआई के गोदाम को भी 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का काम किया गया है.


सरकारी खजाने में जमा होगी रकम
मुख्तार अंसारी के साले आतिफ अंसारी भी इस गोदाम में मुख्तार अंसारी की पत्नी के साथ मे पार्टनर हैं. हालांकि, इस गोदाम का पूरा काम मुख्तार के साले ही देखते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस गोदाम में जो एफसीआई का अनाज रखा जाता था उसका कांट्रेक्ट जिस कम्पनी के साथ था वो सीधे तौर पर अब सरकारी खजाने में आय को जमा करने का काम करेगी.


15 लाख रूपये महीने की आय
एसडीम सदर और सीओ सिटी के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई को पूरा किया गया. गोदाम 15 बीघे जमीन पर बनाया गया है. पूरे गोदाम की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये के आसपास है. एसडीएम सदर निरंकार सिंह ने बताया शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके साले के नाम पर बने गोदाम को गैंगेस्टर के तहत कुर्क करने का काम किया गया है. इस गोदाम से मुख्तार अंसारी को 15 लाख रूपये महीने को आय होती थी जिसको अब सरकार के खाते में जमा किया जाएगा.



यह भी पढ़ें:



दीपों से जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है पूरा शहर, देखें- VIDEO


अयोध्या: दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी का संबोधन, बोले- पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देख रही है देश और दुनिया