प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों एक हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से गुस्साए हाथी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उतरांव थाना क्षेत्र में गांवों में हाथी ने दहशत फैला रखी है. हाथी कभी पेड़ों को तोड़ देता है तो कभी बिजली और टेलिफोन के पोल को. इतना ही नहीं, हाथी लोगों के कच्चे मकानों को भी नहीं बख्स रहा है. आलम ये है कि हाथी अब तक एक बुजुर्ग की जान ले चुका है, जबकि तीन लोग उसके वार से घायल हो चुके हैं.


घरों में कैद होने को मजबूर लोग
हाथी के आतंक की वजह से लोग घरों में ही कैद होने को मजबूर है. हाथी के डर से लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. दो गांवों में दुकानें भी दो दिनों से बंद हैं. गुस्साए हाथी को काबू में करने की वन विभाग की सारी कोशिशें फिलहाल नाकाम साबित हुई हैं. परेशान सरकारी अमले ने अब मथुरा से विशेषज्ञों की टीम से मदद मांगी है.


बतादें कि इसी इलाके में सपा के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल के परिवार के कुछ लोग रहते हैं. परिवार से जुड़े लोगों ने ही हाथी पाल रखा है. रविवार शाम इस हाथी ने एक बुजुर्ग को पटककर मौत के घाट उतार दिया, जबकि तीन लोगों को घायल कर दिया. हाथी क्यों गुस्साया, फिलहाल यह साफ़ नहीं है.


ये भी पढ़ें:



कोरोना वायरस की चपेट में योगी कैबिनेट के एक और मंत्री, अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव


शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की निशानी पर मंडरा रहा संकट, सोमा घोष ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई