पकड़े जाने के डर से kartik aaryan ने अपनी Girlfriend को बताते थे 'कजन', पढ़ें- मजेदार किस्सा
कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म के प्रोमशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। यहां कार्तिक ने एक मजेदार किस्से का जिक्र भी किया।
वैलेंटाइन डे बस आने ही वाला है, ऐसे में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक पुराने किस्से का याद किया और उसे शेयर किया।
View this post on Instagram
कार्तिक ने बताया, "मुझे याद है जब मैं 16 साल का था तब मैं और मेरी गर्लफ्रेंड स्कूल में एक ही बेंच पर बैठते थे। हम होमवर्क और असाइंमेंट आपस में साझा करते थे। उन दिनों जब हम डेट पर जाते थे तो हमें पकड़े जाने का डर होता था, इसलिए ग्वालियर में जब भी हम सार्वजनिक स्थलों पर जाते थे तब जितना हो सके, अपने रिश्ते को छिपाने की पूरी कोशिश करते थे।"
View this post on Instagram
कार्तिक ने बताया कि कैसे पकड़े जाने पर वह अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय अपनी 'कजन' के रूप में करवाते थे। सोनी टीवी के 'द कपिल शर्मा शो' पर कार्तिक ने खुलासा करते हुए कहा, "एक बार वैलेंटाइन डे पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्तरां गया हुआ था। मुझे अपने किसी परिवार के सदस्य या रिश्तेदार द्वारा पकड़े जाने का डर था। हम आसपास बहुत घूमते थे, लेकिन पकड़े जाने का डर हमें हमेशा रहता था। कई बार पकड़े जाने पर मैं अपनी उस गर्लफ्रेंड को अपनी कजन बता देता था।"
View this post on Instagram
आने वाले समय में कार्तिक, इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर ही रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी हैं।