Female Clerk Molested in Kaushambi: यूपी के कौशांबी में एक शिक्षक पर महिला क्लर्क के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि पहले तो उसने शिक्षक की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब उसकी अश्लील हरकतें बढ़ने लगी तो उसने विद्यालय के अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी दी. इसके अलावा डीआईओएस एवं एसपी से भी शिकायत की. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटा दिया है. इसके अलावा आरोपों की जांच के लिए टीम गठित कर दी.


बता दें कि सैनी कोतवाली इलाके के एक राजकीय विद्यालय में प्रयागराज की महिला क्लर्क के पद पर तैनात है. वह पिछले तीन साल से स्कूल में तैनात है. कुछ दिनों पहले स्कूल में एक नए शिक्षक की तैनाती हुई थी. क्लर्क का आरोप है कि आरोपी शिक्षक उस पर पर गंदी निगाह रखता था. पहले तो क्लर्क ने शिक्षक की हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. 


आरोप है कि उसके शरीर पर हाथ भी लगाता था. इतना ही नहीं, आरोपी शिक्षक स्कूली बच्चों के सामने ही उसे उल्टे-सीधे शब्द भी बोल देता था. महिला क्लर्क ने उसकी इस हरकत का बार-बार विरोध किया, लेकिन वह बाज नहीं आया. परेशान होकर पीड़िता ने स्कूल के प्रधानाचार्य समेत अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने शिक्षक को समझाया. इसके बाद भी शिक्षक की हरकतों में बदलाव नहीं हुआ. 


जांच के आदेश
आखिर में महिला ने मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की. इसके अलावा उसने शिक्षक की हरकतों के बारे में लिखित अर्जी एसपी को दी. उसने बताया कि शिक्षक शिकायत पर मारने पीटने की धमकी भी दे रहा है. एसपी ने प्रकरण की जांच का निर्देश दिया है. 


निलंबन भी हो सकता है
जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि क्लर्क की शिकायत पर शिक्षक को दूसरे विद्यालय में अटैच कर दिया गया है. वहीं इस मामले की जांच के लिए एक राजकीय हाई स्कूल की महिला व पुरुष प्रधानाध्यापक को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी. मामले में डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. आरोप सही साबित होने पर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें:


बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की BSP से हो सकती है छुट्टी, यूपी चुनाव में टिकट नहीं देगी पार्टी


उत्तराखंड HC ने फेसबुक, केंद्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस, FB खातों के जरिये फर्जीवाड़े पर कोर्ट नाराज