Noida: अस्पताल में महिला डॉक्टर ने टेक्नीशियन को जड़े थप्पड़, Video वायरल; पुलिस कर रही मामले की जांच
Noida: दिल्ली से सटे (Noida) में एक अस्पताल में महिला डॉक्टर ने मामूली विवाद पर टेक्नीशियन को थप्पड़ मार दिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
![Noida: अस्पताल में महिला डॉक्टर ने टेक्नीशियन को जड़े थप्पड़, Video वायरल; पुलिस कर रही मामले की जांच Female Doctor Slaps Technician In Child PGI Noida Hospital In Noida Video Viral Police Investigating Case Noida: अस्पताल में महिला डॉक्टर ने टेक्नीशियन को जड़े थप्पड़, Video वायरल; पुलिस कर रही मामले की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/6410590b038108ccc2c2f645620471141675398302838658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Viral Vedio News: नोएडा (Noida) में सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन मशीन के सीनियर टेक्नीशियन को चाइल्ड पीजीआई की महिला डॉक्टर ने मामूली विवाद में थप्पड़ जड़ दिए. टेक्नीशियन ने सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं महिला डॉक्टर का य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला डॉक्टर टेक्नीशियन के साथ अभद्रता और उससे थप्पड़ मार रही है.
क्या है मामला
बीते शनिवार को चाइल्ड पीजीआई में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट (जेआर) महिला डॉक्टर नेहा त्यागी अपने परिचित की शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. परिचित को जांच के लिए छोड़कर अस्पताल चली गई. जांच होने के बाद दोपहर करीब दोपहर 12 बजे महिला डॉक्टर दोबारा दो सुरक्षा गार्ड सहित सात लोगों को लेकर सीटी स्कैन जांच केंद्र पहुंची.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
आरोप है कि महिला डॉक्टर ने जांच में हुई देरी पर संविदा पर तैनात टेक्नीशियन विमल को थप्पड़ जड़ दिए. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. साथ ही साथ उन पर काउंटर पर मौजूद सहायक निशा शर्मा के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर हमने महिला डॉक्टर नेहा त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. इसमें जो कुछ भी सामने आएगा उसके आधार पर आगें की कर्रवाई की जाएगी.
वहीं इस वीडियो वायरल होने के बाद इस पर बहुत लोग अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही वो महिला डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मा्ंग भी कर रहे हैं. बता दें बीते कुछ दिनों में यहां से ऐसी बहुत सी खबरें सामने आ चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)