ASP 'टिंकी' ने सुलझाए थे लूट और हत्या समेत 49 केस, पुलिस ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
मुज्जफरनगर में डॉग स्क्वॉड में एएसपी के पद पर तैनात रही टिंकी का बीते साल निधन हो गया था. पुलिस लाइन में टिंकी की प्रतिमा बनवाकर उसे श्रद्धांजलि दी गई है.
मुजफ्फरनगर. डॉग स्क्वॉड में एएसपी के पद पर तैनात टिंकी को मुजफ्फरनगर पुलिस ने श्रद्धांजलि दी है. पुलिस लाइन में फीमेल डॉग टिंकी की प्रतिमा लगाई गई है. एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी की मौजूदगी में डॉग हैंडलर सुनील कुमार ने टिंकी की प्रतिमा का अनावरण किया. टिंकी ने लूट, चोरी और हत्या के 49 केसों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. बेहतरीन सेवाओं के लिए ही पुलिस लाइन में उसकी प्रतिमा बनवाई गई. उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
बीते साल नवंबर में टिंकी की आंतों में इंफेक्शन हुआ था. मेरठ में उसका ऑपरेशन किया गया था, लेकिन टिंकी को बचाया नहीं जा सका. तीन नवंबर को टिंकी का निधन हो गया था.
ASP टिंकी जिसने मुजफ्फरनगर पुलिस में रहते हुए 49 घटनाओं का खुलासा किया, ने 2020 में हमारा साथ छोड़ दिया था। आज उनके कार्यों व योगदान के अनुरूप एक अनंत यादगार के रूप में स्वान कक्ष में उनकी प्रतिमा का अनावरण उनके हैंडलर, श्री सुनील कुमार द्वारा किया गया। @Uppolice pic.twitter.com/g67BhdeUbt
— Abhishek Yadav IPS (@AbhishekYadIPS) February 6, 2021
टिंकी ने साल 2013 में मध्य प्रदेश में बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र से ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे डॉग स्क्वॉड में बतौर हेड कांस्टेबल शामिल किया गया था. कई वारदातों में पुलिस की मदद करने के चलते उसे एएसपी का पद दिया गया था.
ये भी पढ़ें: