मुजफ्फरनगर. डॉग स्क्वॉड में एएसपी के पद पर तैनात टिंकी को मुजफ्फरनगर पुलिस ने श्रद्धांजलि दी है. पुलिस लाइन में फीमेल डॉग टिंकी की प्रतिमा लगाई गई है. एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी की मौजूदगी में डॉग हैंडलर सुनील कुमार ने टिंकी की प्रतिमा का अनावरण किया. टिंकी ने लूट, चोरी और हत्या के 49 केसों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. बेहतरीन सेवाओं के लिए ही पुलिस लाइन में उसकी प्रतिमा बनवाई गई. उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.


बीते साल नवंबर में टिंकी की आंतों में इंफेक्शन हुआ था. मेरठ में उसका ऑपरेशन किया गया था, लेकिन टिंकी को बचाया नहीं जा सका. तीन नवंबर को टिंकी का निधन हो गया था.





टिंकी ने साल 2013 में मध्य प्रदेश में बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र से ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे डॉग स्क्वॉड में बतौर हेड कांस्टेबल शामिल किया गया था. कई वारदातों में पुलिस की मदद करने के चलते उसे एएसपी का पद दिया गया था.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड: रेणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, कई लोगों के बहने की सूचना


यूपी में इन नियमों के साथ खुलने जा रहे हैं 8वीं तक के सभी स्कूल, पढ़ें गाइडलाइंस