Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ऐसी ही ड्यूटी में शामिल एक महिला पुलिस कर्मी खून से लथपथ अवस्था में मनकापुर से चलकर अयोध्या पहुंची पैसेंजर ट्रेन की खाली बोगी में बेहोशी की हालत में मिली है. ये ट्रेन रात करीब 3:40 बजे पहुंची है. इस बारे में सूचना मिलते ही जीआरपी अयोध्या ने महिला आरक्षी को श्री राम अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला हवलदार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां से लखनऊ रेफर किया गया और जीआरपी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल गंभीर स्थिति में मिली है. उसके कपड़े कई जगह से फटे थे और शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे. अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उसे गंभीर स्थिति में जीआरपी सिपाहियों ने उतारा और उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. यह महिला कांस्टेबल सुल्तानपुर में तैनात है जिसकी अयोध्या मेला ड्यूटी में थी. वह सुल्तानपुर से सरयू एक्सप्रेस के द्वारा अयोध्या आ रही थी लेकिन वह अयोध्या से आगे गोंडा जिले के मनकापुर तक कैसे पहुंची? उसकी यह स्थिति कैसे हुई? उसके साथ दरअसल हुआ क्या? महिला हेड कांस्टेबल अभी बेहोश है इसलिए उसके होश में आने के बाद ही इन सवालों के जबान मिलने की उम्मीद है.
मामले की जांच में जुटी जीआरपी
वहीं इस मामले में एएसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि आज सरयू एक्सप्रेस में एक महिला मुख्य आरक्षी घायल अवस्था में मिली है. यह सूचना मिलने पर उन्हें जीआरपी द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. जीआरपी ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधि अनुसार कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: