Firozabad Road Accident News: फिरोजाबाद में एक महिला दरोगा की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते महिला दरोगा जमीन पर गिर पड़ी और चौटिल हो गई. महिला दरोगा को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया पर. महिला थाने की इंस्पेक्टर अपनी घायल दरोगा को गोदी में उठाकर अस्पताल के अंदर लाई. यही वीडियो अब वायरल हुआ है. जिसकी सराहना की जा रही है.
महिला थाने में तैनात दारोगा 27 साल की प्रीति राय दोपहर एक बजे आसफाबाद की तरफ स्कूटी से आ रही थी. इस बीच शिकोहाबाद की तरफ से आई कार से बचने के प्रयास में उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई.
कार से टकराई महिला दरोगा की स्कूटी
इस बीच कार से महिला दरोगा की स्कूटी छू गई. कार चला रहे मनीष कुमार निवासी शिकोहाबाद ने अचानक ब्रेक मार कर बड़ी घटना होने से बचा लिया. दरोगा और कार सवार मनीष, उनके पिता अनिल कुमार और दादी रामा घायल हो गईं.
''महिला दरोगा ने अपने साथी की मदद की वो सराहनीय''
सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी महिला थाने की इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं घायल महिला दरोगा को भी इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया. रंजना महिला इंसेक्टर ने घायल दरोगा को अपने गोद में उठा लिया और डॉक्टर के पास तक ले गई. तभी उनका वीडियो और फोटो वायरल हो गया. महिला थाना इंचार्ज रंजना गुप्ता ने कहा कि सरकारी ट्रामा सेंटर में बहुत अच्छे सुविधा थी और इस स्ट्रेचर भी थी मैं खुद मानवता के नाते अपनी सब इंस्पेक्टर को अपने हाथों में उठाकर ले गई थी.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और कहा कि महिला दरोगा ने जिस तरह अपने साथी की मदद की वो सराहनीय है. घायल दरोगा की हालत भी ठीक है.
(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: IIT कानपुर ने महिलाओं के लिए तैयार किया 'स्मार्ट ब्रा', पहनते ही देगी ब्रेस्ट कैंसर की अलर्ट