एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। समय के दौर के साथ-साथ बॉलीवुड भी बदला है। एक तरह से यह कहना गलत नहीं होता कि हर दौर में बॉलीवुड की फिल्में समाज का आईना ही रही हैं। एक बार फिर बॉलीवुड बदलते स्वरूप की ओर बढ़ रहा है और यह बदलाव महिलाओं से जुड़ा है। वैसे बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो कमाई के मामले में किसी से कम नहीं है और यही बदलाव की पहली कड़ी है।
बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर इन दिनों महिला प्रधान फिल्मों की धूम हैं। साल 2020 में एक के बाद एक महिला प्रधान फिल्में आने वाली हैं। महिला प्रधान फिल्मों के आते ही अभिनेत्रियों की फीस भी बढ़ गई है। दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण एक फिल्म के लिए करीब 26 करोड़ रुपए फीस ले रही हैं।
इतना ही नहीं फिल्म थलाइवी के लिए कंगना रनौत ने भी 25 करोड़ रुपए फीस ली है। फिल्मों के स्क्रिप्ट एडवाइजर संजय मासूम तो यहां तक कहते हैं कि अब वो जमाना गया जब फिल्म के लिए हीरो ही चाहिए होता था। अब हर तरह का दर्शक वर्ग है, जो अपने हिसाब से फिल्मों को पसंद करता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन पहले ही कह चुकी हैं कि अब वो दिन दूर नहीं जब महिला प्रधान फिल्में 200 से 500 करोड़ तक का कारोबार करेंगी। पिंक, मणिकर्णिका हाल ही में रिलीज हुई छपाक जैसी महिला प्रधान फिल्मों ने महिलाओं की ट्रेडिशनल छवि को तोड़ा है और यही कारण है कि लोग महिला प्रधान फिल्मों को देखना चाहते हैं।
वैसे देश में महिला प्रधान फिल्मों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है मर्दानी-2 इसका खास उदाहरण है। हाल ही में रिलीज दीपिका पादुकोण की छपाक के अलावा कंगना की पंगा, शकुंतला देवी और सायना सहित 7 चर्चित महिला केंद्रित फिल्में आने वाली हैं।