इटावा, एबीपी गंगा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में महिला प्रोफेसर वंदना शुक्ला ने सोमवार देर रात अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वंदना ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में अबतक कुछ भी पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता बीजेपी के नेता बताए जा रहे हैं।


वंदना से पूर्व सर्जरी विभाग की डॉक्टर शैलजा सचदेवा ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था जिनको इलाज के दौरान बचा लिया था। सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर सैफई विश्वविद्यालय के डॉक्टर क्यों आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।


घटनाक्रम के बारे में एसपी ग्रामीण ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है फिलहाल अभी किसी तरह की तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।



पुलिस की प्राथमिक छानबीन में खुदकशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने पास के कमरों में रहने वाने अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन भी घटना को लेकर सकते में है।