Aligarh Latest News: अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक में स्थित गोकुलपुर प्राइमरी स्कूल का दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिस वीडियो में क्लासरूम में एक टीचर फर्श पर चटाई बिछाकर आराम फरमा रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में स्कूल की टीचर बच्चों को लकड़ी से जोर जोर से मारते हुए दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी तक ये वीडियो और खबर पहुंची तो उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच कराने के उपरांत मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छात्रों से बारी-बारी झलवाया पंखा
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जब इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी राम शंकर कुरील से कराई तो ये पता चला कि बच्चों को छड़ी से मारते हुए और स्कूल में बच्चों से पंख झलवाते हुए दोनों ही वीडियो एक ही टीचर के हैं, जबकि बच्चों को छड़ी से मारते हुए वीडियो एक साल पुराना बताया गया है.
कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल निलंबित
हाथ के पंखे से हवा झलवाते हुए का वायरल वीडियो अभी का है. घटना की सत्यता और दोनों ही वीडियो में एक ही टीचर की संलिप्तता पाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डिम्पल बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अध्यापक नियमावली का उल्लंघन व बच्चो की पिटाई सहित अन्य मामलों को लेकर जांच कराई जारही है,साथ ही उन्हें सस्पेंशन अवधि में अलीगढ़ के अतरौली ब्लॉक में स्थित चलाकपुर स्कूल से अटैच कर दिया है.
अलीगढ़ स्कूल के दो वीडियो वायरल
अलीगढ़ के धनीपुर के गांव गोकुलपुर में एक शिक्षिका के दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो में शिक्षिका नौनिहालों से हवा करवा रही है तो वहीं दूसरे वीडियो में शिक्षिका बच्चों को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रही है. हालांकि पिटाई वाला वीडियो सर्दियों के समय का बताया जा रहा है, जबकि बच्चों से हवा करने का वीडियो गर्मियों का है. आप को जानकर हैरानी होगी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह की बहन की इस गांव में ससुराल है और अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजया सिंह का यह गांव है, जहां एक शिक्षिका बार बार गलती करती नजर आ रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी?
पूरे मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है. टीम गठित कर वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह की राह चले अखिलेश, BJP नहीं उठा पाएगी सवाल! सपा चीफ के फैसले से मिले संकेत