Gorakhpur To Bandra Special Train: त्योहारों के अवसर पर अगर आपको गोरखपुर (Gorakhpur) से बांद्रा (Bandra) तक ट्रेन (Train) से सफर करना है तो इसके लिए अब परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के लिए एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य एक-एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी (Gangapur City) और भरतपुर (Bharatpur) स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी. इसमें अलग-अलग श्रेणी के कुल 19 कोच होंगे.


गोरखपुर से बांद्रा तक चलेगी स्पेशल ट्रिप ट्रेन
त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ये फैसला लिया है. इसके तहत गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए गुरुवार 27 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनल से शाम 07:25 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 08:40 बजे ये ट्रेन कोटा पहुंचेगी, सुबह 10:55 बजे गंगापुर सिटी, दोपहर 01:18 बजे भरतपुर पहुंचने के बाद शनिवार सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों के यात्रियों को होगा फायदा


ये गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरुर्खाबाद, काशगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी.


इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहार में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. 


ये भी पढ़ें- Note Photo Controversy: नोटों पर फोटो की सियासत तेज, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के बाद BSP ने रखी नई मांग