सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में गर्भवती महिलाओं का लिंग जांच कर रहे केंद्र पर छापेमारी हुई है. ये छापेमारी हरियाणा के करनाल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक दंपति और ऑपरेटर है.


दरअसल, करनाल स्वास्थ्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले की गर्भवती महिलाओं का यूपी के सहारनपुर में प्रसव से पहले लिंग परीक्षण किया जा रहा है. सूचना के बाद करनाल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नरेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम आज पुलिस के साथ सहारनपुर पहुंची और शिवालिक विहार में स्थित एक घर मे छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने रंगे हाथ गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.


आरोपियों में जसवीर उसकी पत्नी रीना व एक प्रदीप नाम का युवक शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से लिंग परीक्षण करने वाली एक पोर्टेबल मशीन व एक आई पैड जब्त किया है. जिसके जरिये वो गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण किया करते थे.


क्या बोले अधिकारी?
करनाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शामली की एक आशा वर्कर की मदद से गर्भवती महिलाएं सहारनपुर आती थी और ढाई हजार से 3 हजार तक परीक्षण के लिये लिए जाते थे. रोजाना 3 से 4 महिलाओं का यहां परीक्षण किया जाता था. करनाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग से अपील करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए साथ ही ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलवाए.


ये भी पढ़ें:


बाबा रामदेव ने फिर साधा निशाना, कहा- ड्रग माफिया का तैयार सिलेबस पढ़ रहे हैं डॉक्टर


सीएम योगी ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक, कहा- फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति