Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार सुबह आग लग गई. यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है.  इस आग में कई लोग झुलस गए. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर लगी हुई हैं.होटल से बाहर एक प्रत्यक्षदर्शी ने अंदर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. होटल की खिड़कियों के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चार एंबुलेंस होटल पहुंची हैं. इस आग में अबतक दो लोगों की मौत होने की खबर है.आग बुझाने के काम में लगा एक कर्मचारी भी आग से झुलस गया है. उसे अस्पताल भेजा गया है. 


जिलाधिकारी ने क्या बताया


लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि कुछ लोगों को निकाल लिया गया है और अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.जिलाधिकारी ने बताया कि आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि होटल के मालिक ने पहले फ्लोर पर स्थित बैंक्वेट हाल से आग लगने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि इस होटल में 30 कमरे थे. इनमें से 18 कमरों में लोग रुके हुए थे. उन्होंने बताया कि इन कमरों में 35-40 लोग रुके हुए थे. इनमें से कुछ लोगों ने आग लगने से पहले ही होटल छोड़ा था. उन्होंने कहा कि होटल में रुके लोगों ने जो मोबाइल नंबर दिया था, उसके आधार पर लोगों से संपर्क किया जा रहा है. 






लखनऊ में कहां है लेवाना होटल


होटल लेवाना लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है.यह जगह लखनऊ रेलवे स्टेशन के 10 मिनट की दूरी पर है.होटल के पास वाली जगह पर ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन बना हुआ है.


होटल में रुके लोगों ने क्या बताया


इस होटल के कमरा नंबर 210 में ठहरे शख्स ने बताया कि होटल में आग की जानकारी मिलने के बाद मैं अपने कमरे से कॉरीडोर में आया. वहां बहुत ही गहरा धुंआ था. इसके बाद में वापस अपने कमरे में गया. वहां से एक छोटी खिड़की से मुझे बाहर निकाला गया. 


वहीं कमरा नंबर 206 में रुके शख्स ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम 4-5 बजे होटल में चेक इन किया था. इसके बाद वो मीटिंग के लिए बाहर चसे गए और रात 11 बजे वापस आया.उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह सात बजे होटलकर्मियों ने फोन कर आग की सूचना दी.


एक व्यक्ति को होटल से बाहर निकाला


फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के एक व्यक्ति को होटल के एक कमरे से निकाल कर एक व्यक्ति को निकाला. उसे एंबुंलेस से अस्पताल पहुंचाया गया. इस व्यक्ति को नीचे उतारने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. होटल से अब तक करीब 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.





प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया


एक प्रत्यक्षदर्शी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सुबह मुझे पोन आया कि होटल में आग लग गई है. हम सेकेंड फ्लोर पर थे. उन्होंने बताया कि पूरे फ्लोर पर धुंआ भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि होटल के स्टाफ ने हमें थर्ड फ्लोर पर जाने को कहा.  वहां भी धुंआ भरा हुआ था.उन्होंने बताया कि किसी तरह से वो तीन-चार लोगों के साथ सुरक्षित बाहर निकल आए. उन्होंने बताया कि आग में दो-तीन लोग बेहोश हो चुके थे.


बीजेपी का नेता होने का दावा करने वाले इस व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश  पाठक को फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ.


यह भी पढ़ें


UP Politics: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का एलान, जानिए- कब होगा राज्य में संगठन का पुनर्गठन


Ganesh Utsav 2022: गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी ने फतवे पर कहा- मैं डरने वाली नहीं, विधि विधान से करूंगी विसर्जन