Greater Noida News: उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में बने फर्नीचर के बाजार में आग लग गई. आग लगने के कारण लगभग आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है.


वियो 1 ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में बने एक फर्नीचर की दुकानों में भीषण आग लग गई. बुधवार की रात 9:45 पर अग्निशमन विभाग को जानकारी मिली कि तुगलपुर गांव में बने फर्नीचर की दुकानों में आग लगने की सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.


तुगलपुर के फर्नीचर बाजार में लगी आग से फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, अग्निशमन अधिकारी की मानें तो आधा दर्जन दुकानों में आग लगी है आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है . आग बुझाने के बाद जांच की जाएगी कि आग लगने का क्या कारण रहा और उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी . फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.


फर्नीचर बाजार से रात 9:45 बजे पर आग की सूचना मिली- CFO
CFO प्रदीप ने बताया कि तुगलपुर के फर्नीचर बाजार से रात 9:45 बजे पर आग की सूचना मिली. मौके पर फायर टेंडर की 4 चार गाड़ियां मौजूद हैं. 5-6 दुकानों में आग लगी थी. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


वहीं हरदोई में भी भीषण आग लग गई. O सिटी  विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि  पूरवा रोड पर एक कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गोदाम बंद था, जब आग की लपटें बाहर आई तो आग का पता चला। फायर टेंडर की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है..


Sambhal: गर्भवती महिलाओं को सरकारी की जगह निजी अस्पताल में कराया भर्ती, 169 आशाओं पर कार्रवाई की तलवार