सपा प्रत्याशी पर सबसे ज्यादा केस, 151 बार जा चुके हैं जेल, बीजेपी कैंडिडेट सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार
UP Election News: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. वहीं रविवार 12 मई को एडीआर ने यूपी की 14 सीटों में चुनाव लड़ने वाले कुल 144 प्रत्याशियों की अपनी रिपोर्ट जारी की है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं चार तीन चरणों में चुनाव हो संपन्न हो चुके है और आज चौथे चरण के लिए मतदान है. पांचवें चरण के मतदान के लिए नामांकन फार्म भी भरे जा चुके है. वहीं पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होने है. पांचवे चरण में यूपी की कुल 14 सीटों पर मतदान होना है. वहीं कुल 14 सीटों के प्रत्याशियों की एडीआर रिपोर्ट रविवार को जारी कर दी गई.
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें चरण में चुनाव में उतरे 144 प्रत्याशियों में से 29 ने खुद पर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की घोषणा की है. सबसे ज्यादा मुकदमे लखनऊ से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा पर दर्ज है. वह 151 बार जेल जा चुके हैं. जबकि दूसरे स्थान पर झांसी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य है. वहीं 53 यानी 37 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति है. जहां भाजपा के 14 में से 13, सपा के 10 में से 10, बसपा के 14 में से 10 और कांग्रेस के चारों उम्मीदवार करोड़पति है. वहीं सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो झांसी से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा है. जिनकी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये है.
29 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज
उम्मीदवारों के रिपोर्ट के मुताबिक 144 में से 29 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें बीजेपी के 14 में से 4, बसपा के 14 में से 5, कांग्रेस के 4 में से तीन, सपा के 10 में से 5 पर आपराधिक मामले घोषित है. वहीं गंभीर मामलों में बसपा के सबसे ज्यादा 29 फीसदी, बीजेपी के 21 फीसदी, सपा के 40 फीसदी और कांग्रेस के 75 फीसदी उम्मीदवार शामिल है.अपना दल पार्टी की बात करें तो 4 में से 1 उम्मीदवारो ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए है.
78 फीसदी प्रत्याशी 60 वर्ष से कम उम्र वाले
पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे अगर उम्मीदवारों की बात करें तो यहां 144 सीटों में 49 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. जबकि 64 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है. इसके अलावा 31 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है. वहीं पांचवें चरण में होने वाले मतदान में केवल 13 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: 'इनकी हिम्मत है हमारे शेर के आगे खड़े हो सकें..', पीएम मोदी-राहुल गांधी की सीधी बहस पर बोले साक्षी महाराज