Basti Block Pramukh Chunav: सत्ता की हनक में बीजेपी समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, बेबस नजर आई पुलिस
यूपी के बस्ती जिले में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर जमकर बवाल हुा है. चार ब्लॉक ऐसे थे जहां तनातनी का माहौल रहा और धीरे-धीरे ये तनातनी मारपीट और गुंडागर्दी में तब्दील हो गई.
![Basti Block Pramukh Chunav: सत्ता की हनक में बीजेपी समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, बेबस नजर आई पुलिस fight between bjp and other party supporters in basti Block Pramukh Chunav uttar pradesh ann Basti Block Pramukh Chunav: सत्ता की हनक में बीजेपी समर्थकों ने जमकर काटा बवाल, बेबस नजर आई पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/90519afb84c585f7a29b4f523e9434ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बलॉक प्रमुख के चुनाव में जमकर बवाल देखने को मिला. लाठी-डंडे से लेकर हाथापाई और दबंगई की तस्वीरें सामने आई हैं. सत्ता के दम पर भाजपाई ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं. 14 ब्लॉक पर नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई तो 4 ब्लॉक ऐसे थे जहां तनातनी का माहौल रहा और धीरे-धीरे ये तनातनी मारपीट और गुंडागर्दी में तब्दील हो गई.
पत्थरबाजी भी हुई
रामनगर ब्लॉक के बाहर बीजेपी के घोषित प्रत्याशी स्थान सिंह नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों को ये कहा कि उनके विरोध में पर्चा दाखिल करने वाले अंकुर भारतीय को ब्लॉक के अंदर ही नहीं घुसने देना है. जिसके बाद बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी एस्कान सिंह और बीजेपी के विरोध में चुनाव मैदान में उतरे अंकुर भारतीय के समर्थकों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई.
पुलिस के साथ की गई धक्का-मुक्की
काफी कोशिशों के बाद जब पुलिस अभिरक्षा में बीजेपी के खिलाफ खड़े प्रत्याशियों को ब्लॉक के अंदर प्रवेश कराया गया तो चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए अधिकारी रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक रामनगर ब्लॉक के बाहर जमकर बवाल काटने लगे. पुलिस से धक्का-मुक्की मारपीट करते हुए बीजेपी समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए और बीजेपी के विरोध में खड़े प्रत्याशी के समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
बीजेपी समर्थकों ने फाड़ दिया पर्चा
इसके बाद बनकटी ब्लाक में भी जमकर बवाल देखने को मिला. यहां भी बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं रमेश बहादुर सिंह को जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बीजेपी से टिकट पाए प्रत्याशी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया और अपने प्रत्याशी को लेकर नामांकन करने पहुंचे गए. बागी रमेश बहादुर सिंह और बीजेपी से टिकट पाए रघुनाथ सिंह के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट हुई. दोनों के समर्थक आपस में मारपीट करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. काफी देर बाद बनकटी ब्लॉक के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया और दोनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन भरा. इस दौरान रमेश बहादुर सिंह जब अपना पर्चा दाखिल करने के लिए ब्लॉक के अंदर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद बीजेपी नेता रघुनाथ सिंह के समर्थक ने पर्चा ही फाड़ दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने हस्तक्षेप करके किसी तरीके से मामला शांत कराया.
जमकर हुआ बवाल
दुबौलिया ब्लॉक में भी जमकर बवाल देखने को मिला. यहां बीजेपी के कैंडिडेट और बीजेपी के खिलाफ खड़े कैंडिडेट के समर्थकों के बीच मारपीट, तोड़फोड़ और गोलीबारी तक हुई. पुलिस ने परिस्थिति को संभाला और कुछ देर बाद दोनों प्रत्याशियों का नामांकन कराया. गौर ब्लाक में भी बीजेपी प्रत्याशी और बीजेपी के खिलाफ खड़े प्रत्याशी के समर्थकों में मारपीट देखने को मिली. यहां भी पुलिस ने लाठी चार्ज करके उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया.
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप
पूरे जिले में 14 ब्लॉकों के लिए आज ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए नामांकन भरे गए जिसमें से बीजेपी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी को निर्विरोध जिताने में सफल हो गई और तीन ब्लॉक रूधौली, दुबौलिया और गौर में आने वाले 10 तारीख को घमासान देखने को मिलेगा. आज जिस तरीके से सत्ता के दम पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और बीजेपी समर्थकों ने सरेआम बवाल काटा इससे साफ है कि आने वाला विधानसभा चुनाव इससे जरूर प्रभावित होगा.
ये भी पढ़ें:
यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)