Unnao Block Pramukh Chunav: उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है. नामांकन के दौरान कई जगहों पर हंगामा और बवाल देखने को मिला है. असोहा ब्लॉक मुख्यालय में बीजेपी और सपा के समर्थक आमने-सामने आ गए. इस दौरान बीजेपी समर्थकों ने जमकर पत्थरबाजी की. हांलाकि, पुलिस प्रशासन ने किसी तरह नामांकन प्रक्रिया को पूरा करवाया है. 


प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन 
बता दें कि, उन्नाव में 16 ब्लॉकों में आज ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावकों के साथ पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं, जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कई जगहों से ताल ठोंकी है. 


हवा-हवाई साबित हुए दावे 
उन्नाव में आज ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 16 ब्लॉकों में नामांकन की प्रक्रिया हुई. सुबह पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दावे कर रहा था, दोपहर होते-होते ये दावे हवा-हवाई साबित हुए. ना लोगों के चेहरे पर मास्क दिखे और ना ही 2 गज की दूरी काम आई. वहीं, कई जगहों से झगड़े और मारपीट की सूचना भी आई. 


सपा और बीजेपी समर्थकों में हुई झड़प
बात सबसे पहले असोहा ब्लॉक की करें तो यहां बीजेपी प्रत्याशी आनंद गुप्ता और सपा प्रत्याशी बीतेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख दावेदार थे. जैसे ही 11 बजे सपा और बीजेपी के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए. सपा और बीजेपी समर्थकों में झड़प और नारेबाजी हुई. फोर्स कम होने से माहौल बिगड़ गया और बीजेपी समर्थकों ने जमकर पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने हल्की लाठी चलाकर स्थिति नियंत्रित की. पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया लेकिन भीड़ के ना मानने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. 


निर्दलीय प्रत्याशी से पर्चे छीनने का प्रयास
नवाबगंज ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी से पर्चे छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने लाठी के बल पर भाजपा समर्थकों को खदेड़ा. पुलिस ने किसी तरह 2 निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन करवाया. इसके अलावा पुरवा ब्लॉक में भी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी का दो बार पर्चा छीनकर फाड़ दिया. यही नहीं सपा समर्थक को बीजेपी के समर्थकों ने जमकर पीटा. 


बीजेपी के इशारे पर पर्चे नहीं खरीदने दिए गए
सपा नेता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के इशारे पर पर्चे नहीं खरीदने दिए गए. बीजेपी के गुंडे हजारों में हैं, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अगर पुलिस का डंडा नहीं हटा पाएगा, इन नए गुंडों को, हमारा डंडा हटा देगा. अगर हमको प्रशासन से लड़ना पड़ेगा, तो हम लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें:


चुनावी साल में उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक बिजली होगी मुफ्त