Kanpur News: कानपुर नगर निगम में सदन शुरू होते ही कुछ देर में जोरदार हंगामा हो गया. इसी बीच सपा और बीजेपी पार्षद आपस में भीड़ गए और दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए. बीजेपी पार्षदों ने कानपुर से आर्यनगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को लेकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. जिसे लेकर सपा के पार्षद आक्रामक हो गए और सदन मे इसका विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों दलों के नेताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई.


कानपर नगर निगम में सदन की बैठक में शामिल होने पहुंची, कानपुर से सपा की विधायक नसीम सोलंकी ने पदेन सदस्य की शपथ दिलाई. नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडे से कहा कि, शहर का ख्याल रखिएगा. विधायक की बातों के जवाब में मेयर ने कहा कि, शहर की जनता हमारी है और मैं बजरंगबली नहीं हूं जो सीना चीर के दिखा दूं, उसके बाद जब सदन शुरू हुआ तो अचानक से बीजेपी के पार्षदों ने सदन में कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई के लिए विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए.


सदन छोड़कर गईं मेयर प्रमिला पांडे
इस दौरान बीजेपी के पार्षदों के नारे लगाने से सपा पार्षदों को गुस्सा आ गया और फिर गुस्से के चलते दोनों गुट के पार्षद आपस में भीड़ गए, भरी सदन में हाथापाई और धक्का मुक्की के बीच जोरदार हंगामा होने लगा. महापौर ने माइक पर कार्यवाही करने के लिए चिल्लाती दिखाई दी, लेकिन गुस्से में समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा बढ़ा दिया जिसके बाद मेयर सदन को छोड़कर चली गई. 


भाजपा के पार्षदों ने यह आरोप लगाया कि, समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने पार्षदों के करवाए गए कामों को तोड़ दिया है और अब विधायक निधि से वहां पर दोबारा काम करवा रहे हैं. इसी बात को लेकर चले हंगामा के बीच जोरदार संघर्ष दिखाई दिया. हालांकि मेयर ने इस पूरे मामले में जांच कार्यवाही करने की बात भी कही है, लेकिन सदन में हुए हंगामें की तस्वीर वायरल होते ही पार्षदों की गरिमा पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'जनता से माफी मांगे या फिर इस्तीफा दें अमित शाह', विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की मांग