(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hamirpur Block Pramukh Chunav: बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लॉक प्रमुख में सपा और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हंगामा करते हुए कई वाहनों को तोड़ दिया.
Hamirpur Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर मतदान को लेकर जमकर बवाल हुआ है. सुमेरपुर ब्लॉक प्रमुख में सपा और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हंगामा करते हुए कई वाहनों को तोड़ दिया. पुलिस को बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजनी पड़ी हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. अब पुलिस उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
हंगामे की थी आशंका
हमीरपुर जिले के सात ब्लॉकों में 2 बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके है. अब 5 ब्लॉकों में मतदान चल रहा है जिसमें सुमेरपुर ब्लॉक सवेदनशील था. जहां पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हंगामा हो सकता है. कल सपा समर्थित प्रत्याशी जयनारायण यादव जालौन में बीडीसी के साथ एक निजी विद्यालय में थे जहां बीजेपी समर्थको ने बवाल करते हुए मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया था.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
लेकिन आज आज किसी तरह से वो मतदान करने पहुंचे. इस दौरान सुमेरपुर ब्लॉक में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. लोग हाथों में डंडे लेकर गाड़ियां तोड़ने लगे. पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. ऐसे में सपा समर्थक मतदान करने नहीं पहुंच सके है. अब इस घटना में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में लगी है.
ये भी पढ़ें: