आगरा में बैठक के दौरान भिड़े भाजपाई, जमकर चले लात और घूसे, Video वायरल
UP News: आगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष पद को लेकर आवेदन की प्रक्रिया के दौरान पार्टी पदाधिकारियों बीच विवाद हो गया. पदाधिकारियों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मारपीट का वीडियो वायरल है.
UP Politics: आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारियों में विवाद हो गया. पार्टी पदाधिकारियों का विवाद इतना बढ़ा कि लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए. भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, इस दौरान भाजपा पदाधिकारी देखते रहे. काफी देर तक विवाद और मारपीट चलती रही जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. आगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष पद को लेकर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और इसी दौरान भाजपाइयों में झगड़ा हुआ था.
दरअसल भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. भाजपा नेताओं को संगठन के चुनाव के लिए आदेवन करना है जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. संगठन के पदों को लेकर समीक्षा बैठक और संगठन चुनाव प्रक्रिया चल रही है. ऐसी ही एक बैठक आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नूनहाई क्षेत्र के शिव मंदिर पर चल रही थी. सीतानगर मंडल को लेकर मंडल अध्यक्ष पद को लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो मंडल अध्यक्ष बनना चाहते थे वह आवेदन कर रहे थे.
दोनों पक्ष ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इस दौरान भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया को कराने के लिए पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी बना कर भेजा गया था और पदाधिकारियों के सामने ही मंडल अध्यक्ष पद आवेदन को लेकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते भाजपा की बैठक जंग का मैदान बन गई. भाजपाई आपस में भीड़ गए और मारपीट शुरू हो गई, एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. विवाद का यह सिलसिला काफी देर तक चला. दोनों पक्षों ने थाना एत्माद्दौला में शिकायत दर्ज कराई गई है.
भाजपा के मंडल अध्यक्ष पद को लेकर सीतानगर मंडल के पदाधिकारी आपस में ही भीड़ गए और जमकर मारपीट हुई , इतना ही एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है . विवाद यह स्थित काफी देर तक चलती रही जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस से शिकायत में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए और नामजद तहरीर दी है . आरोप लगाया गया है कि लाठी डंडों से हमला किया जिसमें कई लोगों को चोट आई है.
ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड केस: प्रयागराज पुलिस का दावा- 'बेंगलुरु पुलिस ने नहीं किया संपर्क, ट्रांजिट डिमांड भी नहीं बनवाया'