मामूली विवाद को लेकर केजीएमयू में डॉक्टरों के बीच चले लात घूंसे, पुलिस ने दर्ज किया केस
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई। केजीएमयू प्रशासन ने मामले की जांच में कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात की जा रही है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। सूबे के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में शुमार केजीएमयू में बीती रात डॉक्टरों के बीच मामूली विवाद के बाद हुई मारपीट और तोड़फोड़ की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मारपीट के दौरान तोड़फोड़ करने वाले ऑर्थो विभाग के डॉक्टरों पर नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई है तो वहीं, केजीएमयू प्रशासन ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के बीच बीती रात जमकर मारपीट हुई। मेडिसिन और ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई।
बताया जा रहा है कि ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के दो जूनियर डॉक्टर नशे की हालत में मेडिसिन विभाग में भर्ती कराए गए थे। जूनियर साथी को देखने के लिए ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के कुछ डॉक्टर मेडिसिन विभाग में पहुंचे तो वहां मौजूद मेडिसिन डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई तथा तोड़फोड़ भी गई।
मामले में चौक कोतवाली में मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर राजीव वर्मा और डॉक्टर किंजल दुबे की तरफ से ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर शुभम सिंह, धीरज वर्मा, आदर्श सेंगर, राजीव शुक्ला पर मारपीट और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जहां इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और डॉक्टरों के बयान के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है। वही, केजीएमयू प्रशासन ने भी मामले की जांच में कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात की जा रही है।