गाजियाबाद. बीजेपी दफ्तर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के दो नेता आपस में ही भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पदाधिकारियों में लात-घूंसे चलने लगे. मारपीट की घटना में बीजेपी का एक नेता घायल हो गया है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, गाजियाबाद बीजेपी कार्यालय में प्रदेश कार्यकारणी की वर्चुअल मीटिंग चल रही थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता भी इस बैठक में जुड़े थे. इसी दौरान पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी और पवन गोयल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. नौबत दोनों के बीच मारपीट तक की आ गई. मारपीट में पवन गोयल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशांत चौधरी और पवन गोयल दोनों ही प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं.
बीजेपी पार्षद मनोज गोयल ने बताया दफ्तर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. उसमें प्रशांत चौधरी ने पवन गोयल और वैश्य समाज के लोगों के लिए कुछ अपशब्द का प्रयोग किया. इसका विरोध करने पर पवन गोयल के साथ मारपीट की गई. मनोज गोयल ने बताया प्रशांत चौधरी बसपा पार्टी से आए हैं. अगर इस तरह दूसरी पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल होकर मारपीट, गुंडागर्दी करेंगे तो बीजेपी की छवि बिगड़ जाएगी.
धरने पर बैठे लोग
वहीं इस घटना के बाद वैश्य समाज के लोग काफी नाराज हैं. वैश्य समाज के लोग अस्पताल के कंपाउंड में धरने पर बैठे हैं. उन्होंने प्रशांत चौधरी पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में तहरीर भी दे दी है और गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: