Fight for Vaccine in Ballia: यूपी के बलिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान ग्रामीणों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि पहले मैं-पहले मैं को लेकर कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान वैक्सीन लगाने ने लिए पहुंची मेडिकल टीम के डॉक्टर को भी चोट लग गयी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


बता दें कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच कुछ लोग पहले वैक्सीन लगवाने के जिद करने लगे. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई. इस बीच गांव के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से कुर्सियां भी फेंकी गई. इस दौरान मेडिकल टीम के डॉक्टर भी चोटिल हो गए. वहां मौजूद ग्रामीण ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. 


गांव में तनाव की स्थिति
करनई गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुंज बिहारी राम ने बताया कि वैक्सीन की पर्ची के लिए दो जातियों के लोगों के बीच झगड़ा हुआ है. अभी गांव में तनाव बना हुआ है.


क्या बोली पुलिस?
वहीं, पुलिस ने बताया कि शाहपुरा में कल शाम को एक गांव में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. पुलिस ने बताया कि वैक्सीन पहले लगवाने को लेकर ये झगड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तरफ से तहरीर दी गई है जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें:


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- यूपी चुनाव में 2017 से भी बुरा होगा सपा-बसपा का हाल, बताई ये वजह


योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मिलेगी नौकरी, जानें क्या है शर्त